झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे ​​​​​​​गड्ढों में तब्दील:जिम्मेदारों को सही समय का इंतजार, बोले-बरसात के बाद होगी मरम्मत

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे क्षतिग्रस्त होने से गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं, जिसको लेकर शनिवार को खेतड़ीनगर के ग्रामीणों ने विरोध जताकर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

युवा नेता रमेश पांडे के नेतृत्व में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना जयपुर स्टेट हाईवे कि पूर्व में न्यायालय में जनहित याचिका लगाकर निर्माण करवाया गया था, लेकिन अब दोबारा से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से एक एक फीट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क में गड्ढे अधिक हो जाने के कारण आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार पीडब्ल्यूडी व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन बरसात का हवाला देकर सड़क की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया जा रहा है।

ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना से खेतड़ी, नीमकाथाना, जयपुर जाने के लिए यह एकमात्र सड़क है, जिसमें वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। इस सड़क पर खेतड़ी के खनन क्षेत्र से ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने के कारण सड़क की हालत ज्यादा ही खराब हो गई है। सड़क की हालत को लेकर ग्रामीण ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन आमजन की समस्या को देखते हुए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के चलते सड़क पर पूरे दिन धूल के गुब्बारे उड़ते रहते है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क की मरम्मत को लेकर जल्द ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गाय तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवा दिया गया है। बरसात बंद होने के बाद सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget