झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गाडराट़ा में शनिवार को पूर्व सैनिकों की ओर से वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कैप्टन केसर देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रविवार को दिल्ली में होने वाली पूर्व सैनिकों की रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कैप्टन केसर देव गुर्जर ने बताया कि पूर्व सैनिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने के कारण अब पूर्व सैनिकों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा में खेतड़ी तहसील के करीब दस हजार सैनिक व उनके परिवार रजिस्टर्ड है। जब भी वह सामान के लिए सीएसडी कैंटीन में चिड़ावा जाते हैं, तो उन्हें घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है तथा नंबर आने पर समय पर उनको पूरा सामान भी नहीं मिल पा रहा है। पूरे दिन लाइन में खड़ा रहने के कारण पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को पीड़ा उठानी पड़ रही है।
इसके अलावा खेतड़ी क्षेत्र में ईसीएचएस के क्लीनिक नहीं होने से पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को इलाज के लिए बुहाना जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को आज संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खेतड़ी क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन ईसीएचएस क्लीनिक खोलने को लेकर प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान 563 पूर्व सैनिक का एक दल रविवार को जंतर मंतर धरने में शामिल होने के लिए सुबह पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके लिए पूर्व सैनिकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस दौरान हवलदार विनोद सिंह, कैप्टन रामेश्वर, सूबेदार मेजर सतरूप सिंह, सुरेंद्र फौजी, सूबेदार नौरंगलाल, कैप्टन भंवर सिंह आदि ने पीले चावल बांटकर सैनिकों को जंतर मंतर पर जाने का आह्वान किया।