झुंझुनूं-खेतड़ी : होटल व्यवसायी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यह रंगदारी यूपी के टीएसी ग्रुप की ओर से मांगी गई है। खेतड़ी थानाधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि चिरानी तन लगरियों की ढाणी निवासी होटल व्यवसायी रामनिवास को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर 10 दिन में फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने वाले ने यूपी के टीएसी ग्रुप के नाम से धमकी दी है।
पीड़ित रामनिवास ने खेतड़ी थाने में व्हाट्सएप पर आए मैसेज के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मैसेज में 10 दिन में पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। एसपी श्याम सिंह ने साइबर सेल को मामले को लेकर एक्टिव किया है। साइबर सेल व्हाट्सएप मैसेज के नंबरों को खंगालने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है टीएसी ग्रुप ने पिछले साल सिंघाना सर्किल पर इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की थी।