झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : प्रतापपुरा में 89 लाख रुपए से मंजूर रोड शिलान्यास के 8 माह बाद भी नहीं बनी

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : स्टेट हाईवे न.13 से ढाणी निर्झरिया (प्रतापपुरा) तक करीब 4 किमी सड़क के लिए करीब 89 लाख रुपए मंजूर हुए थे। सड़क का 11 नवंबर 2022 को शिलान्यास भी हो चुका, लेकिन निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर 2022 को मुख्यमंत्री सलाहकार खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सड़क का शिलान्यास किया था। इसका निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन बाद में इसे बीच में छोड़ दिया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का कुछ हिस्सा वन विभाग में होने के कारण वन विभाग ने निर्माण स्वीकृति नहीं दी।

इसलिए सड़क का कार्य बंद करना पड़ा। वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने बताया कि वन विभाग की भूमि में किसी प्रकार का निर्माण कार्य बिना कानूनी स्वीकृति के नहीं किया जा सकता। डायवर्सन लैंड के लिए प्रपोजल भेजा हुवा है। इस अवसर पर घनश्याम गुर्जर, सुनील कुमार गुर्जर, उपसरपंच सत्यवीर गुर्जर, पूरणमल खटाणा, रवि मरोडिया, शीशराम खटाणा, कुलदीप, राकेश मौजूद थे।

11°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark