झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद अब फिरौती के मामले भी सामने आने लगे हैं। चिरानी के एक युवक के वॉट्सऐप पर मैसेज कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिस पर परिवादी की ओर से शुक्रवार देर शाम को थाने में फिरौती मांगने व अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि खेतड़ी के लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी रामनिवास गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 18 जुलाई शाम करीब 7:30 बजे उसके पास वॉट्सऐप के द्वारा एक मैसेज के जरिए 50 लाख की फिरौती मांगी गई है तथा मैसेज में लिखा है कि 10 दिन में पैसे दे अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। मैसेज की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। जिस पर एसपी श्याम सिंह ने साइबर एक्सपर्ट व अन्य टीम का गठन किया है।
मामले को लेकर खेतड़ी थाने में भी अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा फिरौती के मामले को लेकर पड़ोसी राज्य हरियाणा में राजस्थान से जुड़े हुए अपराधियों की फाइल खुलवा कर जांच की जा रही है।
परिवादी रामनिवास गुर्जर ने बताया कि उसके पास आए मैसेज के जरिए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है तथा उसे धमकी भी दी गई है। यह मैसेज टीएसी ग्रुप के द्वारा सेंड किया गया है। इसी ग्रुप के बदमाशों ने पिछले वर्ष 21 जुलाई को भी सिंघाना सर्किल पर उस पर फायरिंग की थी। इस दौरान गाड़ी के फाटक में बुलेट फंस जाने के कारण रामनिवास बच गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित होटल का व्यवसाय करता है, जिसके चलते कुछ बदमाशों की ओर से उन्हें फिरौती की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की साइबर एक्सपर्ट की मदद से गहनता से जांच कर रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।