झुंझुनूं : 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार:माइनिंग व्यापारी पर हमले का मामला, कैंपर गाड़ी जब्त की

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने माइनिंग व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 8 बदमाशों को राउट अप किया है। पुलिस ने बदमाशों से घटना के दौरान काम ली गए कैंपर गाडी को भी जब्त किया है। आरोपियों को अलग अलग जगह दबीश देकर पकड़ा है। थानाधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।

आरोपियों की 2 दिन पहले मोडा पहाड़ पर स्थित बाबा मस्तराम आश्रम की सीढ़ियों के पास मोटरसाईकिल व स्कूटी में हुई तोडफोड में शामिल होने की संभावना है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों ने हमला किन कारणों से किया यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के कारणों का पता चल पाएगा।

जयपुर में इलाज जारी

बदमाशों ने गुरूवार को इण्डाली रोड़ अण्डरपास के नजदीक माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावड़िया पर लाठी सरियों से हमला कर दिया था। उसके बाद मौके से फरार हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से घायल को झुंझुनूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहा से हालात गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया था। फिलहाल पीड़ित का जयपुर में इलाज चल रहा है। हालात गंभीर बनी हुई है।

रॉयल्टी वसूली से जुड़ा विवाद

बदमाशों ने जिस पर हमला किया था वह माइनिंग व्यापारी है। कुछ दिन पहले रॉयल्टी वसूली को लेकर मोडा पहाड़ में डंपर चालक व माइनिंग व्यापारियों में बड़ा विवाद हुआ था। एक दर्जन से अधिक गाडियां में तोडफोड की गई थी। कुछ लोगों घायल भी हुए थे। उसके बाद से ही यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस हमले की पिछे यह कारण मान रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा।

इन आरोपियों को पकड़ा

  • राहुल पुत्र बलवान जाट निवासी पाई, नियर गर्ल्स स्कूल, थाना पुण्डिरका, हरियाणा
  • कर्मपाल पुत्र उम्मेद सिंह जाट निवासी दिलालपुर थाना मण्ड्रेला, झुंझुनूं
  • अशोक कुमार पुत्र बजरंगलाल निवासी हामूसर थाना राजदेलसर, चुरू
  • रितिक पुत्र महेश कुमार ब्राहमण निवासी खरबारा थाना छतरगढ, अनूपगढ़
  • नीरज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी चिडीया थाना अदमपुर, हरियाणा
  • जीतू पुत्र महावीर सिंह राजपूत निवासी खिरोटी, सीकर
Web sitesi için Hava Tahmini widget