झुंझुनूं-चिड़ावा : चट मंगनी पट ब्याहः जवान गया सगाई करने और लेकर लौटा दुल्हनियां, वो भी बिन दहेज और बाराती के

झुंझुनूं-चिड़ावा : देवरोड गांव निवासी रामवतार कुलहरी अपने बेटे मोहित और सालिम का बास निवासी बाबूलाल लांबा अपनी बेटी ज्योति की गोद भराई की रस्म के लिए चिड़ावा स्थित एक मैरिज गार्डन में एकत्रित हुए थे। पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल भी दोनों परिवारों की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद रहे। दोनों परिवारों का पूर्व प्रधान मेघवाल के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री काका सुंदरलाल से कई साल से गहरा लगाव है।

दोनों परिवारों से वार्ता के बाद पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने सगाई के दिन ही गुरुवार को सादगी पूर्ण व बिना किसी खर्चे व दहेज के शादी करने का निर्णय लिया। रामवतार कुलहरी के बेटे मोगीत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में कार्यरत हैं। जबकि बाबूलाल लांबा की बेटी ज्योति बीएससी-बीएड व फिलहाल वेटेनरी का कोर्स कर रही हैं। तत्काल व्यवस्था कर बिना दहेज व बैगर बारात के सादगी से विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान पिलानी विधानसभा से काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन मौजूद रहे।

पूर्व प्रधान की हो रही है चारो ओर तारीफ…
आमतौर पर जनप्रतिनिधियों को लेकर चर्चाएं होती हैं कि वे वोट की राजनीति करते हैं। लेकिन पूर्व प्रधान ने इस चर्चाओं को कुछ हद तक विराम देते हुए साबित कर दिया है कि समाज को जोड़ने का काम भी जनप्रतिनिधि करते हैं। देवरोड के पूर्व सरपंच कुलदीप कुलहरी ने बताया कि वे भी एक जनप्रतिनिधि रहे हैं। आमतौर पर एक जनप्रतिनिधि को वोट की राजनीति करने के नजरिए से देखा जाता है। लेकिन उनकी पिलानी विधानसभा का सौभाग्य है कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि भी है, जो समाज को लेकर भी संवेदनशील है, जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है।

ये लोग हुए शामिल…
इस मौके पर देव रोड पूर्व सरपंच कुलदीप कुलहरी, पूर्व सरपंच हंसराज मेघवाल चिड़ावा, पंचायत समिति सदस्य सुरेश थाकन, पिलानी प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला, पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, पंचायत समिति सदस्य सुनील पूनिया, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सैनी, बनगोठडी सरपंच राजवीर मेघवाल, हमीनपुर पूर्व सरपंच सुभाष चौधरी, हमीनपुर सरपंच रामनिवास सिंह शेखावत, अरडावता सरपंच प्रतिनिधि नरेश राज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गूगन नेहरा देवरोड, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी, एएसआई शेर सिंह फोगाट, राजस्थान पुलिस के पूर्व एएसआई कंवरपाल बलौदा, राजस्थान पुलिस से भीम सिंह लांबा और सुरेश धतरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget