जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को भूकंप से हिल गई। यहां सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच 3 झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए। विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।’ लोग डर की वजह से सुबह 4 बजे घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
जयपुर में भूकंप, 16 मिनट में 3 झटके:विस्फोट जैसी आवाज आई; सुबह 4 बजे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से आए बाहरhttps://t.co/T2buJbSVPT pic.twitter.com/V3cpBUULhV
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 21, 2023
भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि तेज़ कम्पन्न और डम्पर चलने जैसी आवाज़ आई। लोग सोते हुए बेड पर बुरी तरह हिल गए। घबराहट और डर के कारण लोग घरों के बाहर खुले में आ गए। बहुत से लोग एक घंटे तक बाहर ही रहे, क्योंकि दोबारा भूकंप आने की आशंका थी। हुआ भी यही सुबह 4.38 पर पहला झटका आने के बाद 15-17 मिनट में रुक रुककर दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग बुरी तरह डर गए। हालांकि तेज़ झटकों के बावजूद रिक्टर स्केल के पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 4.4 से ऊपर मापी गई। काफी देर तक भूकंप के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।
I hope you all are safe!#Jaipur #earthquake #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 20, 2023
ऐसा लगा जैसे जहाज गिर रहा हो
मानसरोवर इलाके के शिप्रा पथ स्थित यूनिक प्राइम अपार्टमेंट में रहने वाले गौरव बहादुर थापा ने बताया कि बहुत जोर से बिल्डिंग हिलने की आवाज आई। ऐसा लगा जैसे जहाज गिर रहा है। विद्याधर नगर में रहने वाले बुजुर्ग रामस्वरूप अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में इससे पहले भी झटके महसूस किए हैं, लेकिन इतना तेज भूकंप पहली बार देखा है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का ट्वीट…
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार भूकंप के तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.2 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था।
Earthquake of Magnitude:4.4, Occurred on 21-07-2023, 04:09:38 IST, Lat: 26.88 & Long: 75.70, Depth: 10 Km ,Location: Jaipur, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/hGAimUi1GZ @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @DDNewslive pic.twitter.com/EpQI2Ejk7Q
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2023
नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर पत्थर दरके
जयपुर में भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार का कोई नुकसान या जनहानि होने की खबर नहीं है। लेकिन नाहरगढ़ की पहाड़ी पर पत्थर दरकने और आवाज़ों के साथ गिरने की सूचनाएं मिलीं।
फोन से दूसरे की कुशल क्षेम पूछ रहे लोग
जयपुर से लेकर खाटूश्यामजी तक लोग एक दूसरे की कुशलक्षेम फोन के जरिए लेने में जुटे हैं। क्योंकि इस बेल्ट में भूकंप का सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिला। लोग जिन लोगों के परिवार जन अन्य प्रदेशों और जिलों में रहते हैं। वह भी फोन के जरिए और व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनों से बातचीत कर सब कुशल मंगल होने की बात पूछ रहे हैं।
पार्क में जाकर बैठे लोग
तीन बार झटके आने की वजह से लोग सहम गए और आसपास स्थित पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए। वहीं कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे।
देखें भूकंप के बाद की तस्वीरें…
भूकंप के बाद जयपुर शहर के परकोटे में लोग हनुमान चालीसा के पाठ सड़कों पर आकर करने लगे। रामगंज बाजार में लोगों की भीड़ लग गई। सी स्कीम, सोडाला, जगतपुरा, मानसरोवर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, टोंक रोड, सांगानेर, मुरलीपुरा, सीकर रोड, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड सभी जगह लोग घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। लोगों में इतनी सुबह भूकंप आने पर कौतूहल का माहौल बना रहा। आपस में लोग सड़कों पर ही चर्चाएं करते रहे।