झुंझुनूं-पिलानी : सीबीएसई टॉपर स्टूडेंट्स का किया सम्मान

झुंझुनूं-पिलानी : बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले बिरला शिक्षण संस्थान के सभी विद्यालयों के श्रेष्ठ विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर के मुख्य आतिथ्य में समारोह हुआ।

कार्यक्रम में बीईटी टॉपर्स में 12वीं कक्षा की बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की विज्ञान संकाय में 99 प्रतिशत अंक लाने वाली मान्या वार्ष्णेय व कला संकाय में 97.6 प्रतिशत अंक लाने वाली तमन्ना सहाय तथा वाणिज्य वर्ग में बिरला पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ के दक्षवर्धन भूटोरिया को 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की छात्रा ईरा सिंह चौधरी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिरला शिक्षण संस्थान के सभी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बीईटी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोफेसर सुमन कपूर अवार्ड के रूप में 51000 रुपए की राशि प्रदान की गई।

इस मौके पर बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस. नायर ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने आभार व्यक्त किया। समारोह में बीईटी के सभी पदाधिकारी, बिरला साइंस म्यूजियम के निदेशक डॉ वीएन धोलाखंडी, घनश्याम सिंह गौड़, कर्नल शौकत अली, कपिल शर्मा, कैप्टन अलोकेश सेन, पवन वशिष्ठ, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget