झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी के आवासीय क्वार्टर में पांच दिन पूर्व हुए डबल मर्डर का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर थाने का घेराव करने का आह्वान किया है।
कस्बेवासियों ने दो दिन पूर्व कैंडल मार्च निकाल कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी के नेतृत्व में बुजुर्ग दंपती दर्शनसिंह व महेंद्र कोर को गुरुद्वारे में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर लीलाधर सैनी, पूर्व प्रधान अमरसिंह गुर्जर व समाजसेवी बबलू अवाना ने बताया कि पांच दिन पूर्व सेक्टर प्रथम स्थित ई 349 फस्ट बी क्वार्टर में रहने वाले दर्शनसिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कोर की निर्मम हत्या कर दी गई थी और उनके घर से जेवरात लूट ले गए थे।
पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बबलू अवाना ने बताया कि शुक्रवार को कस्बेवासी बाजार बंद कर सुबह दस बजे गुरुद्वारा से रैली निकालेंगे। रैली यहां से प्रारंभ होकर पुलिस थाने पहुंचेगी। सिख समाज के मलकीत सिंह ने बताया कि दर्शनसिंह केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य किया करते थे। वे बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। गुरुद्वारा में हमेशा सहयोग किया करते थे। श्रद्धांजलि सभा में हसरत हुसैन, जितेंद्र सोनी, खालीद, नवाब, कृष्ण यादव, पार्षद राहुल सैनी, संजय केडिया, अजय केडिया, महेंद्रसिंह, प्रमोद स्वामी आदि मौजूद रहे।
एएसपी बोले-डॉग स्क्वॉयड को फिर से बुलाकर जांच करवाई : इस संबंध में एएसपी डॉ. तेजपालसिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। हर पहलू को अच्छी तरह से जांचा जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही डॉग स्क्वॉयड को दुबारा बुला कर छानबीन की गई है। टीम हरियाणा व आसपास के गावों में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।