सीकर : महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म:दादी बोली- 3 देवियों का जन्म, गंगा- जमुना- सरस्वती रखा नाम

सीकर : सीकर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। मां और उसकी तीनों बेटियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। महिला ने सिजेरियन डिलीवरी से बच्चियों को जन्म दिया।

खंडेला की रहने वाली 25 साल की मंजू 25 को 5 जुलाई को प्रसव पीड़ा हुई थी। पति सबलराम यादव (27) अपने परिजनों के साथ पत्नी को सीकर के जनाना हॉस्पिटल में लेकर आया। डॉक्टरों ने मंजू को एडमिट कर लिया। शनिवार 8 जुलाई दोपहर 1:01 मिनट पर 2 बेटियों को जन्म दिया और 1:03 मिनट पर तीसरी बच्ची जन्म दिया।

महिला का परिवार पेशे से मजदूरी करता है। पिता का कहना है कि तीन बच्चियों का एक साथ जन्म होने पर वे काफी खुश है। वे अपनी बच्चियों की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।

अस्पताल में मौजूद महिला के परिजन व पति।
अस्पताल में मौजूद महिला के परिजन व पति।

दादी बोलीं- 3 देवियों ने जन्म लिया
पहली बेटी का वजन सवा दो किलो है, दूसरी का 1 किलो 700 ग्राम और तीसरी बेटी का वजन 2 किलो है। डिलीवरी के बाद मां और तीनों बेटियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बच्चियों की दादी सुपियार देवी (50) ने कहा कि हमारे घर 3 देवियों ने जन्म लिया है।

तीनों का नाम भी गंगा, जमुना और सरस्वती रखेंगे। बच्चियों को हॉस्पिटल से डीजे बजाकर लेकर जाएंगे। दादी ने बताया कि बच्चियों के दादा सत्यनारायण भी काफी खुश है। उन्होंने बच्चियों के घर पर स्वागत करने की प्लानिंग भी कर रखी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget