सीकर : नेक्सा एवरग्रीन चिटफंड मामला:22 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज, कंपनी में राजस्थान में कर चुकी 2700 करोड़ की ठगी

सीकर : राजस्थान में 2700 करोड रुपए ठगने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ 22 लाख की ठगी का उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। सीकर के जयपुर रोड पर रहने वाले राजेंद्र ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके परिचित विजयपाल के जरिए उनकी मुलाकात कंपनी के रणवीर, सुभाष, बनवारी और कुछ अन्य लोगों से हुई जो कई बार राजेंद्र के घर भी आ कर गए। साथ ही इन लोगों ने राजेंद्र को पिपराली रोड वाला ऑफिस विजिट करवाया। आरोपियों ने राजेंद्र से करीब 21.95 लाख रुपए ऐंठ लिए। उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पुलिस ने कंपनी से जुड़े रणवीर, सुभाष, ओमेंद्र और अमरचंद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कंपनी के पलसाना एजेंट गोपाल दूधवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी के खिलाफ अब तक करीब 30 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अलग-अलग मामलों में आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार कंपनी से जुड़े अन्य लोग इन्वेस्टर्स से राजीनामा भी कर रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget