सीकर : राष्ट्रपति दौरे को लेकर सेना के 4 हेलीकॉप्टर का ट्रायल:सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पहुंच रहें, खाटू में डवलप किया ग्रीनहाउस

सीकर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 जुलाई को सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रही हैं। अब केवल 2 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में आज खाटू में हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया गया।

खाटू में 52 बीघा पार्किंग में बनाए गए हेलीपैड पर 4 भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए मंगलवार को यहां सेंट्रल आईबी की टीम भी पहुंची थी। इसके अतिरिक्त अन्य कई एजेंसियों के अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं।

एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार विपुल चौधरी, ईओ अरुण कुमार सहित तमाम अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए आज खाटू कस्बे में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक का आयोजन भी होगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट TO मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका हैं। जिसके तहत वह 14 जुलाई को दोपहर एक बजे के करीब खाटूश्यामजी पहुंचकर करीब 1:30 बजे मंदिर में दर्शन और आरती करेगी। इसके बाद मंदिर में ही उनका प्रसाद ग्रहण करने का भी कार्यक्रम हैं।

दोपहर करीब 3:15 बजे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस खाटू से रवाना हो जाएगी। दौरे के दौरान तमाम व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के हिसाब से होगी। इसके लिए खाटू में ग्रीनहाउस भी डवलप किए गए हैं। करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस के कई प्रदेश स्तरीय अधिकारी भी दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget