सीकर : थानाधिकारी और कांस्टेबल की हत्या करने के दोषी 7 व्यक्तियों को आजीवन कैद, 5 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

सीकर : सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के बहुचर्चित थानाधिकारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 7 लाख 63 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

एडीजे अमित कुमार के फैसले के मुताबिक सजा फतेहपुर निवासी अजय चौधरी पुत्र रामकुमार, दिनेश उर्फ लारा पुत्र ओमप्रकाश, जलालसर निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र सोहनलाल, उदयपुरवाटी निवासी रामपाल पुत्र गिरधारीलाल, मंडावा का भादड़वास निवासी अनुज उर्फ छोटा पांडिया तथा चूड़ी मियां निवासी आमीर पुत्र खान मोहम्मद को सुनाई गई है। वहीं, मामले में 11 आरोपियों को बरी भी किया गया है।

फायरिंग में हुई थी मौत
6 अक्टूबर 2018 में पुलिस को गैंगस्टर अजय चौधरी के कस्बे में आने की सूचना मिली थी। इस पर थाना अधिकारी मुकेश कानूनगो सिपाही रामप्रकाश और अन्य दो सिपाही के साथ उसे पकड़ने गए थे। इस दौरान बेसवा के पास आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। गोली लगने से मुकेश और रामप्रकाश की मौत हो गई थी।

पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
फैसले के दौरान कोर्ट में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। कोर्ट के निर्णय के बाद पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च भी निकाला। मृतक पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark