जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने दौसा जिले के अंबेडकर भवन में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान शर्मा ने युवाओं से सोशल मीडिया पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर सत्ता हासिल की है। लेकिन, अब हमें इन तानाशाही शक्तियों को करारा जवाब देने में जुट जाना है। आज से ही प्रण लेना है कि गांव-ढाणी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाकर सरकार को रिपीट कराएंगे।
ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा-सीएम अशोक गहलोत की भी यही मंशा है कि प्रदेश के अंतिम छोर तक सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंचे। उन्होंने काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता जो झूठ फैला रहे हैं, उसका जवाब देने और जनता को सच्चाई बताने की जिम्मेदारी यूथ की है। इसके लिए जरूरी है कि हमें सही तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए।
ओएसडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया जैसे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत की छवि को खराब करने का खूब प्रयास किया। लेकिन, आप सबके सहयोग से उनको हर बार मुंह की खानी पड़ी। इसलिए आप सब इस बात का संकल्प लें कि आप इस प्रदेश में तो कम से कम उनके झूठ को नहीं चलने देंगे। आपके ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि झूठ की फैक्ट्री चलाने वाले नेता अब एक्सपोज़ हो रहे हैं।
युवा संवाद में शामिल हुए युवाओं से लोकेश शर्मा ने आह्वान किया कि स्थानीय, प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी नेता या व्यक्ति अगर राज्य सरकार को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाए, तो उसे तुरंत सच से जवाब दें।