जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा
झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर में चार दिन पहले पति पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के मामले में बुधवार को ग्रामीणों की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुद्वारे से लेकर थाने तक पैदल मार्च निकाला गया और डीएसपी को ज्ञापन देकर वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी नगर को तांबे की देन होने के बावजूद यहां अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं, जो सभी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देकर एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर शांति और सौहार्द बनाने का काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से यहां आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो रही है।
आपराधिक घटनाओं को देखा जाए तो पिछले एक माह में खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, फायरिंग, मर्डर की करीब दस घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस वारदात का खुलासा करना तो दूर आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा डबल मर्डर का शिकार हुए दर्शन सिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कौर के हत्यारों का गिरफ्तार करने की मांग की है।
डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि वारदात के आरोपियों का सुराग लगाने को लेकर पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा व सीमावर्ती क्षेत्र में भी पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर प्रयास किए जा रहे हैं तथा जल्द ही डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बसपा नेता मनोज घुमरिया, सुरेंद्र सिंह फौजी, भूपेंद्र कौर, छोटेलाल, आशिष मीणा, सुरेंद्र, बाबूलाल सैनी, पूर्ण सैनी, विजेंद्र सिंह, रणजीत, राकेश कुमार, रामस्वरूप, महीपाल सिंह, बलवीर मीणा, गोपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।