झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने:मारपीट में तीन घायल, जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बसई गांव में मंगलवार दोपहर 12.30 बजे जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। जिनको खेतड़ी के सब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीड़ित निहाल सिंह ने बताया कि बसई गांव में उनकी परिवारिक खातेदारी की जमीन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिस पर उन्होंने कुछ समय पहले एसडीएम को प्रार्थना पत्र पेश कर खाता विभाजन करने का आवेदन किया गया था। एसडीएम की ओर से खाता विभाजन को लेकर तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दोनों पक्षों के लोगों को मौके पर बुलाकर खातेदारी का जमीन का खाता विभाजन कर आपस में सौहार्द बनाने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग प्रशासन की ओर से की गई खाता विभाजन की कार्रवाई को मानने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने दूसरे पक्ष पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार को विवेक, विजय सिंह, गोकुलचंद, प्रताप, अंजू, वैष्णू देवी, आशा, सुमन, संजू, दिलावर और कुछ अन्य लोग एक राय होकर उनके घर पर आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में निहाल सिंह, करण सिंह, शैतान सिंह, विमला देवी घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए मेहाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें खेतड़ी सब जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना पर मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget