झुंझुनूं-खेतड़ी : कुएं में गिरने से युवक की मौत:फसल की सिंचाई के लिए मोटर को कर रहा था सही, पैर फिसलने से हुआ हादसा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के बडाऊ गांव में मंगलवार को कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक फसल की सिंचाई के लिए मोटर में लगी केबल को ठीक कर रहा था, तभी पैर फिसल ने से वह कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मोटर में लगी केबल को कर रहा था सही

एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि बडाऊ निवासी अजीत सिंह (28) पुत्र किशोर सिंह खेत में ही मकान बना कर रहता हैं। अजीत ने 18 बीघा जमीन में मूंगफली की खेती कर रखी है। फसल में सिंचाई करने के लिए जब उसने मोटर को चलाने का प्रयास किया तो मोटर नहीं चल पाई तो वह मोटर में लगी केबल को ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाने से संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गया। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत से उसे कुएं से बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चार माह पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अजीत सिंह खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था तथा इस समय मूंगफली की खेती कर रहा था। अजीत की चार माह पहले ही शादी हुई थी। वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा है। अजीत का छोटा भाई लोकेंद्र सिंह और पूर्ण सिंह भी खेती कर उसका हाथ बंटाते हैं। अजीत के पिता किशोर सिंह पिछले काफी समय से बीमार होने के कारण चारपाई पर ही जीवन यापन कर रहा है। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इस दौरान कुएं में गिरने से हुए हादसे की सूचना पर थानाधिकारी अजय सिंह भी खेतड़ी के सब जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान खेतड़ी के सब जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी जांच

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने से यह हादसा होने की जानकारी सामने आई है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट को दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget