झुंझुनूं : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के विरोध में लंबे समय से आंदोलनरत पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रीय आह्वान पर रविवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर अनशन किया। 23 जुलाई को अब दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल होने का निर्णय किया।
फैडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन दिल्ली के आह्वान पर गौरव सेनानी सेवा समिति की ओर से जिलेभर के पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट पहुंचे। सुबह दस बजे गौरव सेनानी समिति जिलाध्यक्ष शीशराम डांगी की अध्यक्षता में अनशन शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि जवान, जेसीओ व अधिकारियों की मिलिट्री सर्विस पे समान होनी चाहिए।
सभी को एक समान डिसेबिलिटी पेंशन मिलनी चाहिए। वीर नारियों को भी 50 फीसदी दी जानी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शीशराम डांगी ने कहा कि पूर्व सैनिक लंबे समय से विसंगतियों के विरोध में आंदोलन कर रहे है। सरकार ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व सैनिकों ने विसंगति के विरोध में प्रदर्शन किया।
अनशन पर जिलाध्यक्ष शीशराम डांगी, उपाध्यक्ष ब्रहमानंद रोहिला, कैप्टन लियाकत अली खान, जंगशेर अली खान, कैप्टन धूड़ सिंह, हवलदार रतिराम, कस्वा, कैप्टन केशरदेव, सत्येंद्र मांजू, कैप्टन भगवान सिंह, हवलदार राजेश बिजारणिया, कैप्टन सतरूप, कैप्टन सूबेसिंह अनशन पर रहे। इस अवसर पर बजरंग सीगड़, विजय पूनिया, राज सिंह, रवींद्र, रतिराम कस्वा, इंद्राज सिंह चारावास, राजेंद्र बिजारणिया, रामोतार मीणा, मीर सिंह, शीशपाल, भंवरसिंह धींवा, सूबेदार गुगनराम, हाफिज अली खान, ईश्वर सिंह, दारा सिंह, शीशराम कमांडों ,चंद्रपाल, कृष्णसिंह राठौड़, रामकुमार, विजेंद्र सिंह, संजय कुमार, कैप्टन मोहनलाल, महावीर सिंह, राजपाल, वीरपाल सिंह, राजपाल कश्यप, लालचंद यादव, पूर्णमल, मूलचंद, दीपचंद, सुमेर सिंह, रामोतार, ओम सिंह, आमीन खान, हरिशचंद्र, रामनिवास नायब सूबेदार उदय सिंह आदि धरने में शामिल हुए।
वन रैंक वन पेंशन विसंगति के विरोध में 23 जुलाई को दिल्ली में जंतर- मंतर पर जेल भरो आंदोलन होगा। गौरव सेनानी समिति के उपाध्यक्ष ब्रहमानंद रोहिला ने बताया कि इस आंदोलन में जिले से पूर्व सैनिक शामिल होकर गिरफ्तारी देंगे।