झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एक महीने से फरार चल रहा था। पीड़िता को पुलिस ने पहले ही दस्तयाब कर लिया था।
24 मई को परिजनों ने दी थी रिपोर्ट
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि देवरोड़ निवासी सुरेन्द्र नायक (20) पुत्र दलीप एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप भी किया था। भगा ले जाने के 2-3 दिन बाद नाबालिग लौट आई थी, जिसने परिजनों को अपने साथ रेप की जानकारी दी। मामले में 24 मई को नाबालिग के परिजनों ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
नाबालिग के बयान के आधार पर नाकाबंदी, तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर ही पुलिस ने कल फरार आरोपी सुरेन्द्र नायक को गिरफ्तार कर लिया है।
टीम में ये रहे शामिल
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा, हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश और सुमित शामिल थे।