झुंझुनूं : भागवत कथा में भगवान का जन्मोत्सव:नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की से गूंज उठा पांडाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के चूणा चौक में भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति की रसदार बह रही है ।‌ आज कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण के जन्म बाल लीलाओं का बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया गया । भागवत कथा में जैसे ही श्रीकृष्ण को झांकी में टोकरी मे लाया गया तो पूरा पांडाल नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल से गूंज उठा ।

आज की कथा में व्यास पीठ से अयोध्या से पधारे संतोष गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि भगवान‌ हमेशा अंधकार को दूर करने आते हैं ।‌ जब अधर्म बढ़ता है भगवान अवतार लेते हैं । कथा में उन्होंने कहा कि जब मनुष्य साधना में लीन हो जाता है तो सांसारिक मोह-माया रूपी हथकड़ियां और बेड़ियां स्वत ही टूट जाती है । उन्होंने देवकी वासुदेव के प्रसंग का मार्मिक चित्रण करने के साथ ही भगवान की बाल लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया । कथा के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि आज कथा में मुख्य अतिथि झुंझुनूं एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ थे । विशिष्ट अतिथियों में पिलानी से राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के पिलानी अध्यक्ष संतकुमार निर्मल व पिलानी नगरपालिका के पार्षद पंकज भौमिया थे ।

एडीएम जेपी गौड़ का व्यास पीठ के समक्ष चूणा चौक विकास समिति व आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ ही अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया। गोपी खेतान, डाक्टर डीएन‌ तुलस्यान, नरेंद्र ढाणी वाला, शिवचरण पुरोहित, गोपाल महमिया, अमित पांडे, ललित जोशी, विद्या पुरोहित, सुभाष खाजपुरिया आदि ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget