झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : कॉपर के आजाद मार्केट में परिवहन मंत्री ओला का किया सम्मान

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला का रविवार देर शाम को आजाद मार्केट में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला अपने किसी नीजि कार्य पर जाकर वापस आते समय आजाद मार्केट रूके। परिवहन मंत्री ओला ने खेतड़ी डिपों के उत्थान के लिए एक करोड़ रूपए दिए इस संबंध में उन्होंने बताया कि खेतड़ी से उनका पुराना लगाव है, खेतड़ी डिपो द्वारा कोई मांग भी नही थी जिसके बावजुद भी खेतड़ी डिपो को एक करोड़ रूपए दिए गए है जिससे खेतड़ी डिपो आधुनिक डिपो बनेंगा। उन्होंने बताया कि सीसी सड़क, बैठने के लिए एसी व्यवस्था, टॉयलेट सीसी टीवी कैमरे लगांए जाएंगे। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं डिपो के लिए चार करोड़ रूपए स्वीकृत किए है। विधान सभा चुनाव में पार्टी की कितनी सीटे आएंगी इस संबंध में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि मै कोई ज्योतिषि तो हुं नही। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी सर्वे करवा रही है, साथ ही अभी हाथ से हाथ जौड़ों अभियान, महगांई राहत शिविर लगाएं गए। दोनों पार्टी उम्मीदवार घोषित करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से सलाह कर उम्मीदवार बनाए जाएंगी। जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएंगा। आगामी विधान सभा में भी कांग्रेस सरकार फिर से बनेंगी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला का हरियाणा सीमा पर, बसई बस स्टैंड, मैहाड़ा जाटवास बस स्टैंड पर कार्यकर्ताटों ने स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, पूर्व उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, समाज सेवी बबलू अवाना, शमसेर चौधरी, मनोज श्योराण, सुमेर महला, रामजीलाल डोई, रोहिताश, प्रकाश भरगड़, उम्मेद, लिलू ठेकेदार, निकेश गजराज, सतीष जमालपुर, सुनिल गुजरवास, नगेंद्र तिवाड़ी, रामौतार, नरेश गुर्जर, ओमप्रकाश लांबा आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget