झुंझुनूं-खेतड़ी : बसपा नेता एवं समाजसेवी मनोज घुमरिया का नोरंगपुरा ग्राम पंचायत के सुनारी गांव में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच हनुमान सिंह जाखड़ ने की मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया वहीं सुनारी गांव के नवयुवक मंडल ने 51 किलो की पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया महिलाओं ने मंगलाचरण गाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए करीब 1 किलोमीटर की शोभायात्रा निकालकर अपने प्रिय नेता मनोज घूमरिया को घोड़ी पर बैठा कर भैरू जी के मंदिर में पहुंचे।
समारोह को संबोधित करते हुए मनोज घूमरिया ने कहा उनका राजनीति में आने का उद्देश्य केवल एमएलए बनना ही नहीं बल्कि खेतड़ी के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ सामाजिक संस्कारित वातावरण तैयार करने के लिए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी उनका सामाजिक जन जागरण अभियान है। उन्होंने कहा जब तक सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक समाज प्रगतिशील नहीं हो पाएगा। उन्होंने घरेलू मामलों में छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले विवादों से बचकर सामाजिक भाईचारा अपनत्व एवं संगठित परिवार बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। इस मौके पर उनके द्वारा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में किए जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों की भी वक्ताओं ने मुक्त कंठ से तारीफ की शिक्षा को लेकर उनके उल्लेखनीय कार्यों पर ग्रामीणों ने खुशियां जाहिर की। निशुल्क कोचिंग क्लासेज के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने की अनूठी पहल की वक्ताओं ने तारीफ की ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करने की सहमति जाहिर की।
मनोज घूमरिया का नागरिक अभिनंदन करने वालों में बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रामअवतार मोखरिया, ताराचंद पदेवा मास्टर सोहनलाल, रामस्वरूप सैनी, रामनिवास दलेलपुरा, सुधीर कुमार गगरिया, राजेश मीणा, पूर्व सरपंच भगवान सिंह मीणा, गेंदा राम मीणा, बुद्ध राम बगड़िया, संजय भंवरिया, हंसराज बगड़िया, मूलचंद बगड़िया, मूलचंद मेला, दुर्गा प्रसाद मीणा, रामचंद्र मीणा, मामराज मीणा, किशन लाल मीणा, सुभाष साईं, रामस्वरूप मीणा, मुकेश मीणा, दिल्ली गेट हजारी लाल मीणा, बलवीर बगड़िया, होशियार सिंह नेहरा, सुमेर सिंह नेहरा, देशराज जाखड़, मूलाराम महला, शरीफ कुरैशी, रणवीर बगड़िया, प्रकाश साईं, मक्खन लाल, नरेश कालावत, पप्पू नेहरा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।