झुंझुनूं-चिड़ावा(नरहड़) : नरहड़ आए पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान:पत्नी के साथ की दरगाह में जियारत, दरगाह इंतजामिया कमेटी ने किया स्वागत

झुंझुनूं-चिड़ावा(नरहड़) : हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, मेघालय तथा मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान आज नरहड़ आए जहां दरगाह इंतजामिया कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। मोहम्मद रफीक खान ने सूफ़ी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह में सपत्नीक जियारत की।

दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने दस्तारबन्दी कर स्वागत पूर्व चीफ जस्टिस का सम्मान किया गया। जिसके बाद आस्ताना शरीफ में जाबीर फारुकी ने दुआ करवाई। जस्टिस मोहम्मद रफीक खान ने दरगाह में चादर पेश कर मुल्क में अमन-चैन, तरक्की की दुआ की। बाद में दरगाह प्रबंधन द्वारा जस्टिस खान को दरगाह में चल रहे सौंदर्यीकरण तथा विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। जस्टिस खान ने दरगाह का अवलोकन भी किया।

दरगाह पहुंचने पर पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान और उनकी पत्नी की इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सीआई रणजीत सिंह सेवदा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, सचिव उस्मान अली, शमीम पठान, करीम पीरजी, कर्नल शौकत अली, उम्मेद खां, डॉ. फरासत उम्मेद खान, फकरुद्दीन बहलीम, मैनेजर सिराज अली, सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, असलम पठान, सद्दाम पीरजी, शफीक पीरजी, दानिश पठान, बाबू पीरजी, महबूब पठान ने आगवानी की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget