झुंझुनूं-चिडावा : कस्बा चिडावा में दिन दहाडे हुई नकबजनी की वारदात का एक ओर मुल्जिम रमन नायक को किया गिरफ्तार तथा मुल्मिज अमीत नायक को पूर्व में गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिडावा : कस्बा चिडावा में दिन दहाडे हुई नकबजनी की वारदात का एक ओर मुल्जिम रमन नायक को किया गिरफतार तथा मुल्मिज अमीत नायक को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेशचन्द्र दत्ता, श्याम सिंह IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं व डॉ० तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं एवं शिवरतन आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा के निर्देशन में मन थानाधिकारी इन्द्रप्रकाश पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना चिडावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 10 जून 2023 को कस्बा चिडावा में दिन दहाडे घर में हुई नकबजनी की घटना को अंजाम देने के मामले में एक और मुल्जिम रमन नायक को किया गया गिरफ्तार तथा पुर्व में 11 जून 2023 को मुल्जिम अमीत नायक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।

घटना का विवरण : 11 जून 2023 को परिवादिया मन्जू पत्नी रामदयाल जाति बंजारा उम्र 42 वर्ष निवासी बंजारो का बास घाटी पीएस मालपुरा जिला टोंक हाल किरायेदार जोशियो की बगीची के पास कस्बा चिडावा ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि 10 जून 2023 को मै व मेरा पति रामदयाल काम पर चले गये थे तथा मेरे लडके मनिष और मुकेश पढ़ने के लिये चले गये थे फिर मेरा लडका मनिष 12.30 बजे घर आया तो मकान का ताला टुटा हुआ मिला तथा घर का सामान बिखरा मिला तब मुझे फोन करके बताया तो मैने घर पर आकर देखा तो मेरे घर में रखे 35000 हाजार रूपये तथा जेवरात अज्ञात चोर मेरे घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गये। आदि पर प्रकरण संख्या 269 / 2023 धारा 454,
380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गठित टीम द्वारा की गई कारवाई : कस्बा चिडावा में दिन दहाडे हुई नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुये उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में थाना चिडावा पर विशेष टीम का गठन किया जाकर कस्बा चिडावा में आने वाले लिंक रास्तो व मुख्य सडको को चाक चोबन्द कर टीम द्वारा निगरानी की गयी तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास दुकानों, आम रास्तो, आसपास के घरों तथा कस्बा चिडावा व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चैक किये, पुर्व से चोरी व नकबजनी में लिप्त मुल्जिमानों के बारे में जानकारी जुटाई गयी, गठित टीम द्वारा आसूचना का संकलन किया गया। नकबजनी के मुल्जिमानों की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबीश दी गयी। थाना पर गठीत टीम ने कार्यवाही करते घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिम रमन नायक पुत्र वेदप्रकाश नायक जाति नायक उम्र 27 साल निवासी गौदारों का मौहल्ला, श्याम मंदिर के पिछे कस्बा चिडावा थाना चिडावा को आज 02 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया तथा घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिम अमित नायक को पूर्व में 11 जून 2023 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं। मुल्जिम रमन नायक से कस्बा चिडावा में हुई अन्य नकबजनी व चोरी की वारदातो के सम्बधं में गहन अनुसंधान जारी हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget