हरियाणा-नारनौल : जमीनी विवाद के चलते अमरपुर जौरासी गाँव का अनुसूचित जाति समाज हुआ सरपंच के खिलाफ़ लामबंद

हरियाणा-नारनौल : आज गाँव अमरपुर जौरासी के पीड़ित एस सी समाज के परिवार व ग्रामवासियों ने महेन्द्रगढ़ जिले की सभी एस सी समाज की सामाजिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ मिलकर एक बड़ी बैठक का आयोजन अंबेडकर भवन मालवीय नगर नारनौल में किया । बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से बलबीर बबेरवाल व दलबीर सिंह बाछौद ने की । बैठक में मंच संचालन का कार्य अधिवक्ता सुभाष कॉमरेड ने किया। जौरासी के पीड़ित परिवार द्वारा बुलाई गई इस आकस्मिक बैठक में पीड़ित खुशवंत ने बताया कि उनके स्वामित्व भू-भाग का ग्राम पंचायत जौरासी की भूमि में लगभग 70-80 वर्षों से राजस्व में रिकॉर्ड चला आ रहा है । उनके परिवार ने सरकार को चकोता टैक्स भी अदा किया हुआ है । इस संदर्भ में माननीया गरिमा यादव जज साहिबा की कोर्ट में विचारधीन इस ज़मीनी मामले के तहत माननीय कोर्ट ने भी उस भूमि पर पीड़ित परिवार का ही कब्जा माना है। लेकिन सरपंच ग्राम पंचायत जौरासी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित परिवार के साथ ज्यादती की तथा इनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है। पीड़ित परिवार ने अपने द्वारा की गई काश्त भूमि को आवारा पशुओं से बचाने के लिए भूमि की तार-बाड़ कर रखी थी और उसमें हरे पेड़ लगाए थे। पीड़ित द्वारा लगाए गई तार-बाड़ व हरे पेड़ो को सरपंच ने अपने चहेते प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर दिया है।

इस पर रोष जताते हुए जब पीड़ित परिवार ने प्रशासन व सरपंच से इस असंवैधानिक कृत्य बारें पूछताछ की और ठोस सबूत की मांग की तो सरपंच ने धमकी दी कि मैं तुम्हे गाँव से निकाल कर ही दम लूंगा । उसने कहा कि कानून-नियम सब मेरी जेब मे है तथा मेरी पहुँच ऊपर तक है। इसके बाद पंच कृष्ण ने भी पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया।

आज की बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक सुर में पीड़ित परिवार पर दर्ज झूठे मुकदमें को ख़ारिज करने की मांग की। सभी ने सरपंच व उसके सहयोगियों द्वारा ग़लत तरीके से हटाए गई तार-बाड़, हटाये गए हरे पेड़ो व पीड़ित परिवार को धमकी देने की घोर निंदा की। सभी संस्थाओं ने न्याय दिलाने तक पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही। आज की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला के आला अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया जाएगा। अंत मे सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी 5 जुलाई 2023 बुधवार को दोपहर तीन बजे जिला उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौपेंगे।

इस बैठक में पीड़ित रामअवतार व उनके पुत्र खुशवंत के साथ ग्रामवासी उदय सिंह, मंजीत, ललित, पतराम, भूपेन्द्र, मनमोहन, रोशनलाल, कुलदीप, मनीष, कृष्ण, श्रवण, शशिकांत और सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष, राधेश्याम, कैलाश चंद, नवीन थाना, सुरेंद्र अम्बेडकर, रणधीर सिंह, रामकिशन मरोड़िया, जयसिंह नारनौलिया आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget