जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा अजाड़ी कला (फुल नाथ धाम) परिसर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन टिबड़ा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में, डॉ नंदकिशोर टिबड़ा की टीम द्वारा शिविर में 168 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया व निःशुल्क दवाइयां वितरण की 10 रोगी मोतियाबिंद के लिए चयनित किए गए उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाए जाएंगे। वीर सुमेर सिंह करणावत एवं वीर सुरेंद्र शर्मा के सौजन्य से 108 रोगियों की आंखों की जांच कर चश्मे वितरण किए गए।
महावीर इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 3 महीनों में झुंझुनूं व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आंखों के कैंप लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, शिवप्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार गोड़, संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला, डॉ एस के भार्गव, शुभकरण झाझरिया, महेश कुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर जालान, नागरमल जांगिड़, ओमप्रकाश ककरानानिया, रामगोपाल शर्मा, दशरथ सिंह टेलर महेंद्र सिंह राठौड़ भानीराम टेलर एवं काफी संख्या में फूल नाथ धाम के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य जन एवं वीर, वीराए उपस्थित रहे।