जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के अभियान मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर झुंझुनू ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्र प्रतापपुरा पंचायत के बूथ अध्यक्षों की बैठक विधानसभा विस्तारक अंकुर माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादर मल स्वामी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पकालीन विस्तारक सुनील यादव एवं भाजपा नेता कमल कांत शर्मा रहे। प्रतापपुरा ग्राम के पंचायत भवन में आयोजित बैठक में विधानसभा विस्तारक माहेश्वरी एवं अल्पकालीन विस्तारक यादव ने प्रतापपुरा शक्ति केंद्र में आने वाले सातों बूथों के अध्यक्षों से चर्चा कर बूथ के कार्य का विभाजन एवं पन्ना प्रमुख संरचना की जानकारी ली तथा शेष पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति हेतु जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि बूथ संरचना पार्टी की नींव है उसकी मजबूती से पार्टी का स्तंभ मजबूत होता है। उपस्थित अतिथियों ने मंडल अध्यक्ष भादर मल स्वामी की अगुवाई में सभी बूथ अध्यक्षों को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में उपयोग की जाने वाली प्रचार सामग्रियों के किट्स सौंपे।
इस मौके पर पवन कुमार खटकड़, राजेंद्र बोयल, मिथिलेश गुर्जर, राजकुमार शर्मा, हवा सिंह गुर्जर, बजरंग लाल सैनी, अजय चाहर, रमेश, कुलकर्णी शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।