झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के टीकुपुरा गांव में शुक्रवार को सड़क का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रधान हरिकृष्ण यादव, पालिका चेयरमैन विजय कुमार शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच रजनी देवी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पालावाली जोहड़ी से नीमावाला मोहल्ले में तक बनने वाली सड़क का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के बेहतर आवागमन को लेकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के हितों को लेकर अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
पेयजल की समस्या को लेकर कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा का क्षेत्र में पानी का स्तर काफी गहराई में चले जाने के कारण लोगों के सामने पानी की समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव तक पहुंचाने को लेकर मांग की जाएगी।
एक करोड़ 22 लाख की लागत से होगा निर्माण
समाजसेवी बिल्लू सैनी ने बताया कि पंचायत के गांव टीकुपुरा में एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से पालावाली जोड़ी से नीमावाला मोहल्ला तक सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से पूर्व विधायक श्रवण कुमार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, मान सिंह सहारण, राजकुमार सेठी, माकड़ो सरपंच नरेंद्र डेला, रोशन लाल, डीपी सैनी, रामनिवास गुर्जर, पूरणमल गुर्जर, भोलाराम, गाड़ाराम, ओम प्रकाश, प्रकाश चंद, चंदगीराम, बाबूलाल, लीलाधर, होशियार सिंह, कैलाश, रतिराम, फूलचंद, गणेश राम, मोहर सिंह, विनोद, रामनिवास, सुमेर गुर्जर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।