झुंझुनूं-खेतड़ी : भीम आर्मी प्रमुख पर दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में हुए हमले को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों व एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की है।
हमलावरों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग
एसडीएम जयसिंह चौधरी को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि उतर प्रदेश के सहारनपुर मे 28 जून को शाम के समय मे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हो गया है। बदमाशों द्वारा मारी गई गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गई है। गोली से उनके कमर पर जख्म बन गया है, जिससे उनका इलाज चल रहा है। हमले मे उनकी गाड़ी की शीशे टुट गए हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर गोलियों से हुआ हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है। सरकार को मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रवि मरोडिया ने कहा यदि सरकार की ओर से वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई तो जल्द ही भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करके सरकार की आंखें खोलने का काम करेगी। एक नेशनल लेवल की मैगजीन की ओर से जारी की दुनिया के टाॅप सौ उभरते लीडर्स की सूची मे शामिल चंद्रशेखर आजाद को हाई लेवल की सुरक्षा सरकार के द्वारा गृह मंत्रालय से मुहैया नही करवाना सरकार की मानसिकता को उजागर करता है।
समाज की आवाज उठाने वाले सामाजिक नेता को सुरक्षा नहीं देना दलित पिछड़ा, शोषित युवा, छात्र विरोधी सरकार का खराब रवैया नजर आता है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो युवाओं की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसएफआई अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, करण सैनी, लोकेश सैनी, संदीप बजाड, गोपी चिरानी, दिनेश सचिव, विकास सैनी, राहुल बबेरवाल, जयनारायण जोराशिया, पलक, सीमा सैनी, महिपाल मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।