झुंझुनूं : राष्ट्रीय सैनी सभा ने सर्व समाज के साथ वीर यात्री के झुंझुनू आगमन पर किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : वार्ड नंबर 53 निवासी वीर यात्री सुनील सैनी जो 2 मई को बगड़ रोड़ स्थित गणेश मंदिर से साइकिल पर सवार होकर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर व चार धाम यात्रा करके बुधवार साय 5:00 बजे झुंझुनू के बीड आश्रम स्थित शेख सरिया शक्ति मंदिर पहुँचे। जहां पर राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी एव शहर के गणमान्य लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । वीर सुनील सैनी को बीड़ आश्रम से बाइक रैली व डीजे के साथ शहीद इंदर सिंह स्मारक पर पहुंचकर शहीद प्रतिमा को नमन किया और माला अर्पण की गई ।

वहाँ से यात्रा शुरू कर गणेश मंदिर पर पहुँची व श्री गणेश के धोक लगाने के बाद उपस्थित शहर वासियो के द्वारा सैनी का भव्य स्वागत किया गया। सैनी का रैली यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्पमाला व साफ़ा, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । अग्रसेन सर्किल पर ताराचंद सैनी, बुधराम सैनी, दिलीप सैनी व मुकेश सैनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

इसी क्रम में भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने अपने कार्यालय के बाहर सोल उढाकर सैनी का स्वागत किया। गणेश मंदिर पहुंचने पर राष्ट्रीय सैनी सभा की टीम ने माला, साफा, सोल ओढ़ा कर वीर यात्री का भव्य स्वागत किया । युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने जोहरी बाबा बगीची पर कार्यकर्ताओं के साथ वीर यात्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । मुकेश सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सहित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर वीर यात्री का सम्मान किया ।

इस मौक़े पर राष्ट्रीय सैनी सभा संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी, ताराचंद सैनी, कजोड़ मल सैनी, हरीश, मनोज, ललित जोशी, मनोज कुंडलवाल, रामनिवास हलवाई, मोहित, पार्षद विजय गॉड, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी, द्वारका प्रसाद, रोबिन, गौतम, रमेश, झंडू राम हलवाई, बजरंग दल के जयराज जांगिड़, करण, आदित्य, अभय, विमला देवी, संतोष देवी, संगीता सैनी, सजना, जानकी देवी, पिंकी, सुमन, सरिता सैनी, कमला सैनी, नीलम सैनी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाइक रैली में उपस्थित दर्ज़नों युवा ने डीजे पर देशभक्ति गानो के साथ भारत माता का जयघोष लगाते हुए वीर यात्री सुनील सैनी को घर तक छोड़ा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget