चूरू : घुमंतू तथा झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए चूरू जिला मुख्यालय पर जन सहयोग से बन रहे भवन के लिए कोलकाता प्रवासी शीतल दुग्गड़ ने एक मकान के सहयोग के तौर पर पांच लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया है।
दुग्गड़ ने यह सहयोग अपने पिता चूरू के मूल निवासी शांतिलाल दुग्गड़ की प्रेरणा से प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि दुग्गड़ का इससे पूर्व भी आपणी पाठशाला में पढ़ रहे इन बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ रोज जनसहयोग से खिलाये जा रहे भोजन, बैग, स्टेशनरी आदि की उपलब्धता में सहयोग रहा है। इसके अलावा भूमि क्रय के लिए भी दुग्गड़ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया था।
अब भवन निर्माण के लिए भी उनके द्वारा पांच लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है। आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़ ने दुग्गड़ सहित भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि परोपकार के इस कार्य में इन भामाशाहों का यह सहयोग आपणी पाठशाला में अध्ययन कर रहे जरूरतमंद एवं गरीब बच्चों के लिए बड़ा योगदान है।