जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 28 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्री लिटिगेशन एवं आयोग में लंबित प्रकरणों पर आपसी समझाइश से समझौता करने वाले मामलों में अवार्ड पारित किए जाएंगे।
आयोग की सदस्य नीतू सैनी ने बताया कि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील के निर्देशानुसार मिडिएशन सेल की मीटिंग, सुलह वार्ता सुबह 9.30 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन एवं आयोग में लंबित प्रकरणों पर आपसी समझाइश से समझौता करने वाले मामलों में अवार्ड पारित किए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करवाये और लोक अदालत की भावना से मुकदमों से छुटकारा पाएं। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अभियंता अमर सिंह एवं विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार विद्युत विभाग की ओर से प्रकरणों का निस्तारण करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जलदाय, बीमा, बैंक, टोल टैक्स, अस्पताल इत्यादि के खिलाफ चल रहे प्रकरणों में भी आपसी समझाइश से निपटारा करवाने का प्रयास किया जायेगा।