झुंझुनूं : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रत्येक बूथ पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिलेभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले के प्रत्येक बूथ पर सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे के मध्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन चरित्र एवं राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद किया।इसी क्रम में भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओ ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत को एक भारत और अखण्ड भारत बनाने के संकल्प के साथ नारा दिया कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेगे तथा इसके लिए उन्होने अपने प्राणों का बलिदान भी दे दिया तथा उनके इस बलिदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा।

इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार, झुंझुनूं शहर मण्डल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, महामंत्री दलीप सैनी, रवि लाम्बा, भाजपा नेता बुदराम सैनी, पार्षद विजय सैनी, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शोकत चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, इन्द्राराज सैनी, संयोजक सुभाष सैनी, मुकेश कडवासरा, पूर्णमल सैनी,विकास पुरोहित, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget