सीकर : सीकर शहर में सूदखोरी का मामला सामने आया है। 2 लाख के बदले परिवार 3.20 लाख रुपए दे चुका है। लेकिन अब सूदखोर 10 लाख रुपए और मांग रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में शिकायत दी है।
सीकर के वार्ड 55 निवासी शहनाज बानो ने एसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया है कि उसकी डिलीवरी के समय उसके पति रशीद ने प्रदीप सिंह और संदीप से 2 लाख रुपए उधार मांगे तो दोनों ने कहा कि बदले में एक स्टांप पेपर और खाली चेक देने होंगे। इसके बाद दोनों ने ब्याज सहित कोर्ट में 3.20 लाख रुपए की लिखावट तैयार करवा ली। 2 लाख रुपए दिए तो प्रदीप ने लेकिन लिखावट संदीप के नाम से करवाई गई। फिर प्रदीप ने 2 लाख रुपए दे दिए।
करीब 7 महीने बाद प्रदीप ने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। प्रदीप ने कहा कि उसने इस्लामुद्दीन से एक प्लॉट का सौदा तय किया हुआ है। ऐसे में इस्लामुद्दीन ने रशीद के परिवार से डेढ़ लाख रुपए अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। फिर इस्लामुद्दीन ने 1.70 लाख रुपए और मांगे। जो भी रसीद के परिवार ने दे दिए। फिर संदीप और प्रदीप ने कहा कि अभी हम रशीद के 10 लाख रुपए और मांगते है। बदले में रशीद ने अपनी पत्नी के जेवरात भी दे दिए। फिर भी वह पैसे मांगते रहे। 27 मई को प्रदीप और संदीप ने रशीद को अपने घर पर चेक और डॉक्यूमेंट लेने के लिए बुलाया। लेकिन उसके बाद से वह घर पर नहीं लौटा है। परिवार को अंदेशा है कि रशीद के साथ कोई घटना हो सकती है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।