झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने और पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने उपखण्ड मुख्यालय पर हुंकार रैली निकाली। इस दौरान एसडीएम सुनिल कुमार चौहान को ज्ञापन देकर क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
इससे पहले सिंघाना रोड़ पर एक सभा का भी आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने पानी की मांग की। इसके बाद ग्रामीण रैली के रूप में बुहाना उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर नौरंग डांगी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिनों से नौरंग डांगी के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों में जल के लिए जनता आंदोलन चलाया गया था, जहां गांव गांव जाकर आमजन के सामने हो रही पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों को अवगत करवाया गया था। इस दौरान अधिकांश गांव में पेयजल का स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। पानी का स्तर काफी गहराई में चला जाने से गांव में बने बोरवेल भी बंद हो गए हैं, जिससे आमजन को पानी के लिए गर्मी के मौसम में दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।
इसके अलावा सीमावर्ती गांवों के लोग हरियाणा से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी समस्या को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया जा रहा है। पेयजल की समस्या को देखते हुए सरकार ने पूर्व में बुहाना क्षेत्र में डार्क जोन घोषित कर दिया गया था, लेकिन पेयजल की समस्या को लेकर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। नौरंग डांगी ने बताया कि यदि 30 जून तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो एक जुलाई से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इस दौरान युवाओं ने पानी की मांग करते हुए नारेबाजी की।
इस मौके पर रोहताश डेला, प्रहलाद, सुभाष, सुभाष सांतौर, शीशराम, ओम बडबर, घनश्याम गुर्जर, मोहित शेखावत, जितेन्द्र, बजरंग, मजीद अली, शौकत, रामवतार, संदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।