झुंझुनूं : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने झुंझुनूं सीट के सियासी समीकरण पलटे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ से मुलाकात की

झुंझुनूं : राजस्थान विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से मुलाकात की। इस मुलाकात से झुंझुनूं शहर सीट के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह पलट गए हैं। सुमित्रा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं झुंझुनूं को लेकर अपने सुझाव देने आई हूं। पिछले 15 चुनावों ने भाजपा ने यह सीट सिर्फ एक बार जीती है। यदि भाजपा चुनाव जीतना चाहती है तो उपयुक्त उम्मीदवार को टिकट दे।

93 वर्षीय सुमित्रा सिंह के सुपुत्र राजीव चौधरी (गुड्डू) झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। गौरतलब है कि वर्तमान विधायक बृजेंद्र ओला सुमित्रा सिंह से 3 बार चुनाव हार चुके हैं। भाजपा के लिए झुंझुनूं सीट सी कैटेगरी में है। लिहाजा, इस सीट पर पार्टी का विशेष फोकस है। यदि इस बार भाजपा राजीव चौधरी (गुड्डू) को टिकट देती है तो मंत्री बृजेंद्र ओला को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget