झुंझुनूं : मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है योग-योगी मोहन नाथ महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू एकेडमी विज्डम सिटी प्रागंण में आज दिनांक 21 जून 2023 को इंटरनेशनल योगा-डे पूर्ण मनोयोग से मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे ब्रह्यनिष्ठ कर्मयोगी संत योगी मोहन नाथ महाराज (संस्थापक: अंतर्राष्ट्रीय गीता उपदेश संस्थान) एवं योग गुरु मनोज कुमार सैनी का प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि ने भावमय स्वागत अभिंनदन किया।

ज्ञात रहे कि 21 जून को संपूर्ण विश्व ‘इंटरनेशनल योगा-डे‘ मना रहा है अतः इस अंतर्राष्ट्रीय मुहिम में विज्डम सिटी के छात्रावास एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को योग गुरु मनोज कुमार सैनी ने अनेक प्रकार के योगासन करवाए। उन्होंने सामूहिक रूप से पद्मासन, भुजंगासन, गोमुखासन, सुखासन, वज्रासन, नौकासन, पर्वतासन, हलासन जैसी योगिक क्रियाओं से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी ने सामूहिक रूप से योगासन भी किए।

मोहन नाथ महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है। वेदों और पुराणों में भी योग को सर्वोपरि बताया गया है। योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बिना धन खर्च कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। योग के माध्यम से संभावित बीमारियों को होने से पहले ही दूर किया जा सकता है। अतः योग संभावनाओं को संभव बनाता है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने व योग दिवस मनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। आज लगभग 192 देश इसे अपना चुके हैं। यूनेस्को ने भी माना है कि योग के माध्यम से सभी तनाव एवं अवसाद दूर होते हैं इसलिए इसे वैश्विक स्तर पर पहुँचाकर हर व्यक्ति को इससे जोड़कर निरोग बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन स्कूल प्राचार्य डॉ. शर्मा ने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget