राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में जल सेवा शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में जल सेवा शिविर रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में 17 मई 2023 से निरंतर चल रहा था जिसमें पर 56 स्काउट सरोवर तीन रेंजर्स नियमित ड्यूटी दे रहे थे। जल सेवा शिविर में भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा और ओम नारायण सर ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन निशुल्क पर किस लिया उपलब्ध करवाई जा रही थी आज के शरबत के भामाशाह राकेश अग्रवाल चीप लाटा वाले अनमोल ज्वेलर्स नीमकाथाना के द्वारा शरबत व्यवस्था की गई आज जल सेवा शिविर का समापन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दौलतराम गोयल प्रधान स्थानीय संघ नीमकाथाना मुख्य अतिथि वीरांगना कविता समोसा व राजेश जी मोदी मैराथन फुटवियर विशेष अतिथि ओम नारायण जांगिड़ मूलचंद जी कलावत सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर श्री पूरणमल शर्मा समाजसेवी राकेश जी अनमोल ज्वेलर्स नरेश कुमार शर्मा वार्ड पार्षद वरुण प्रताप सिंह निदेशक सेम स्कूल नीम का थाना जीआरपी थाना अधिकारी तथा श्री लालचंद सोनी राधेश्याम शर्मा श्रीमती सरोज शर्मा गिरधारी लाल डावर दामोदर प्रसाद ट्रेलर सुवालाल अध्यापक मनोज कुमार जिंदल छैल बिहारी जाखड़ जगदीश प्रसाद शर्मा दिलीप कुमार तिवारी बाबूलाल किरोड़ीवाल कैलाश चंद शर्मा सुभाष चंद शर्मा तथा अनेक भामाशाह कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी स्काउट्स रोवर्स रेंजर्स को मोमेंटो प्रमाण पत्र वह शूज नोटबुक पेन मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल डावर ने किया तथा कार्यक्रम का प्रतिवेदन राधेश्याम शर्मा जल सेवा शिविर प्रभारी रेलवे स्टेशन नीमकाथाना द्वारा किया गया तथा सभी भामाशाह उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget