झुंझुनूं-सिंघाना : पूर्व विधायक श्रवण कुमार का सिंघाना में ग्रामीणों किया नागरिक अभिनंदन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सिंघाना : आज अनुज पब्लिक स्कूल, सिंघाना में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक श्रवण कुमार का ग्रामीणों ने फूल माला एवं साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता डी पी सैनी ने बताया कि आज अनुज पब्लिक स्कूल संस्थान द्वारा बालाजी महाराज की स्वामिनी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सिंघाना के वार्ड नंबर 20 एवं 21 में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए बोरवेल लगाने पर विधायक का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद दिया।

कांग्रेस से सांसद प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा सूरजगढ़ के पेयजल की समस्या का समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं उनका प्रयास है कि सभी के घर तक पानी पहुंचे।

इस अवसर पर ढाणा सरपंच विकास सैनी, भोदन सरपंच बिल्लू सैनी, डूमोली कला सरपंच शिवकुमार, स्कूल संचालक लक्ष्मण सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम सैनी, शिक्षाविद राजेश राणा, जगदीश प्रसाद, ब्रजमोहन, बाबूलाल कालोडीया, रविंद्र रोकी, डी पी सैनी, योगेंद्र दत्त, विक्रम सैनी, सियाराम शर्मा, हवा सिंह चौधरी, कविराज अध्यापक, मनोज बानिया, इंदिराज सैनी, महेश सैनी, रविचंद्र, नरेंद्र, सागर मल सैनी, सुरेश पेंटर, राधेश्याम जांगिड़, नरेश, दयाराम, अनिल, रवि मीणा, राधेश्याम मीणा, महिपाल मीणा, पिंटू भार्गव, हेतराम गोठवाल, ओम प्रकाश सैनी रामनिवास, सांवरमल सैनी, अजय शर्मा, अशोक वार्ड पार्षद, हीरालाल, मालसिंह, शीशराम, रामप्रसाद, विजेंद्र मास्टर, अनुज, शेर सिंह, ऋषि सैनी, गुणिराम, सचिन, रामजीलाल, सुनील, नरेश, टेकचंद, कपिल, मुनेश, रामप्रताप, रंगलाल, शंकर लाल सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
76°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
76°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark