झुंझुनूं-खेतड़ी(बडाऊ) : घरेलू विवाद में पिता से झगड़ा:पिता ने की कुल्हाड़ी से की हमले की कोशिश, बेटे ने सिर पर मारा पत्थर;मौत

झुंझुनूं-खेतड़ी(बडाऊ) : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के बडाऊ पंचायत की कुमारों की ढाणी में सोमवार को पत्थर से कुचल कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वारदात का मुख्य आरोपी मृतक का बेटा ही है, जिसने आए दिन होने वाले घरेलू क्लेश के चलते पत्थर से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी।

थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि कुम्हारों की ढाणी निवासी रामनिवास पुत्र भूराराम कुमावत ने रिपोर्ट दी कि 19 जून को सुबह करीब 11 बजे उसका छोटा भाई इंद्राज की उसके बेटे बलविंदर उर्फ बंटी ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल की शिनाख्त कराई गई।

बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिस पर पुलिस ने बडाऊ में दबिश देकर वारदात के मुख्य आरोपी बलविंदर उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने ही पिता की हत्या करने की वारदात को कबूल कर लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पिता की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलविंदर उर्फ बंटी से प्रथम पूछताछ में सामने आया कि उसका पिता इंद्राज आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता था। जिसको लेकर वह पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे। मृतक इंद्राज सिंह अपने ढाणी में बने पैतृक मकान में रहता था। जबकि आरोपी व उसकी मां खेत में मकान बनाकर रहते थे।

सोमवार को इंद्राज सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उनके मकान पर पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया। जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने बेटे को फोन पर झगड़े की सूचना दी। इस दौरान बेटा बड़ाऊ से अपने घर आ रहा था, तो रास्ते में इंद्राज सिंह उसे मिल गया। इस दौरान जब घर में झगड़ा होने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे, तो दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान इंद्राज सिंह के हाथ में कुल्हाड़ी थी, जिस पर उसने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से वार किया तो बलविंदर उर्फ बंटी ने कुल्हाड़ी छीनकर खेत में फेंक दी और पास ही बनी दीवार से पत्थर उखाड़ कर उसके सिर में दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वारदात के दौरान काम में लिए गए पत्थर और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया था। इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी अजय सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार व महिला कॉन्स्टेबल सुमन आदि शामिल थे।

4°C
ضباب
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark