झुंझुनूं-खेतड़ी(रोजड़ा) : खेतड़ी पुलिस ने रोजड़ा गांव में काफी समय से बंद पड़े क्रेशर पर चोरी की वारदात के मामले में शनिवार देर शाम को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक व चोरी का सामान भी बरामद किया है।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि ढाणी पंथाला तन उदयपुरवाटी निवासी कैलाश चंद ने रिपोर्ट दी कि वह थाना क्षेत्र के गांव रोजड़ा में एसएस एंड कंपनी के क्रेशर प्लांट पर चौकीदारी का काम करता है। क्रैसर पिछले 7 साल से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन क्रेशर पर लगी मशीनें व धर्म कांटे व अन्य सामान की निगरानी करता है। शुक्रवार की रात को करीब दो बजे क्रेशर पर कुछ हरकत होने पर जब उसने उठकर देखा तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक खड़ी थी तथा पांच -छह लड़के खड़े थे। जब उसने आवाज दी तो वह भागने लगे। इस दौरान उसने शोर-शराबा किया तो आसपास में लगे क्रेसरों से लोग दौड़कर आए और युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह युवक पहाड़ी पर चढ़ गए।
क्रेशर पर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बाइक व दो ड्रम की पूली मौके से बरामद की। आरोपियों द्वारा क्रेसर से चुराए गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपए होना पाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया और पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई।
इस दौरान पुलिस ने सिहोड़िया की ढाणी निवासी महेश पुत्र सुमेर सिंह, रोजड़ा निवासी ललित पुत्र मोतीलाल, टीकूपुरा निवासी श्रीपाल पुत्र कैलाश, ढाणी जैसाराम की तन भोदन निवासी ग्यारसीलाल पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एएसआई कैलाश कुमार, एचसी सुमेर सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, जयप्रकाश, राजवीर आदि शामिल थे।