झुंझुनूं : बिपरजॉय तूफान की आशंका के चलते झुंझुनूं में भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। किसी को भी मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
उधर बिजली निगम ने भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है। अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर विद्युत आपूर्ति को हर हाल में चालू रखने के लिए सभी इंजीनियर्स को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
तूफान के दौरान विद्युत निगम के किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने दिया जाएगा। निगम की टेक्निकल टीम को जरूरी उपकरणों व सामान के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है।
एडवाइजरी की जारी
- -तूफान के समय आमजन को पेड़, टीनशेड, धातु की छतों के आसपास एवं कच्चे मकानों में शरण नहीं लेने के लिए कहा गया है।
- -टेलीफोन लाइनों तथा धातु के पाइप में बिजली का संचार हो सकता है। इसलिए इनसे भी दूर रहें।
- -वाहन चलाते समय वाहन पेड़, बिजली की लाइनों तथा जलाशयों से दूर रखें एवं वाहन के अंदर ही रहकर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहें।
- -क्षतिग्रस्त, गिरे हुए बिजली के खंभे, टूटे हुए बिजली के तारों से दूर रहें और तुरंत नजदीकी विद्युत स्टेशन या पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 15 जून से 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 114 में संचालित किया गया है।
आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01592-232 237 एवं 1077 पर आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को आपदा नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हवाएं चली, बादल छाए
तूफान के असर के चलते जिले में बादल छाए और तेज हवा चलती रही। बादल छाए रहने से दिन का तापमान अन्य दिनों की बजाए कम रहा। हालांकि बादलवाही की वजह से उमस का असर बरकरार रहा। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को तीन डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
बिजली से संबंधित समस्याओं पर यहां से मांग सकते हैं मदद
- टोल फ्री नम्बर- 18001806565 या 1912 (24 घण्टे)
- वॉट्सऐप नम्बर- 9414000783
- ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या- 9414046708
- झुंझुनूं सर्किल – 01592-232790, 7014078468
- ईमेल- ccavvnl@gmail- com