जयपुर : जयपुर पुलिस की पिटाई से कार चोर की मौत!:कस्टडी में था, पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत; इलाज के दौरान दम तोड़ा

जयपुर : जयपुर पुलिस की पिटाई से वाहन चोर की मौत का मामला सामने आया है। प्रताप नगर थाना पुलिस कार चोर को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम किया।

मृतक कार चोर नितेश सोनी।
मृतक कार चोर नितेश सोनी।

एडि. डीसीपी (ईस्ट) अवनीश कुमार ने बताया- वाहन चोर नितेश सोनी (25) आगरा रोड खोह नागोरियान का रहने वाला था। उसके खिलाफ वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। वाहन चोरी के मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ के लिए लाई थी। प्रताप नगर थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान गुरुवार रात उससे पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत बिगड़ते देखकर डॉक्टर्स ने नितेश को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पूछताछ के दौरान पिटाई से हुई मौत!
पुलिस सूत्रों की मानें तो नितेश सोनी को वाहन चोरी के मामले में थाने लाया गया था। थाने में पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई के कारण उसके शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गई। जमकर पिटाई के कारण ही नितेश की तबीयत खराब हुई। निढाल होने पर घबराए पुलिसकर्मियों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। देर रात मौत होने के बाद पुलिस के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी।

मामले को दबाने के लिए वाहन चोर के परिजनों को भी समझाइस के लिए तुरंत थाने लाया गया। मजिस्ट्रेट नियुक्त होने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

भाई की रहती थी तबीयत खराब
मृतक के भाई प्रकाश ने बताया- नितेश अपराधिक प्रवृति के लोगों के संपर्क में आ गया था। इसी कारण वह ज्यादातर घर से बाहर रहता था। कभी-कभार ही घर आया करता था। ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत रहने के कारण उसकी तबीयत खराब रहती थी। प्रताप नगर थाना पुलिस ने केस के मामले में बुधवार दोपहर भाई नितेश को उठाकर ले गई थी। गुरुवार दोपहर बहन थाने में उससे मिलकर भाई आई थी। इसके बाद रात को उसकी तबीयत खराब होने पर SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान नितेश की मौत हो गई।

पूछताछ के दौरान बढ़ गया शुगर लेवल
SHO (प्रताप नगर) मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि नितेश को वाहन चोरी के मामले में बुधवार रात पकड़कर लेकर आए थे। दोपहर करीब 2 बजे पूछताछ के दौरान अचानक शुगर लेवल बढ़ गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत RUSH हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर्स ने SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजिस्ट्रेट नियुक्त होने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

इको गाड़ी चोरी का था स्पेशलिस्ट
SHO (प्रताप नगर) मानवेन्द्र सिंह ने बताया- नितेश के खिलाफ वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज है। वह इको गाड़ी चोरी का स्पेशलिस्ट था। चोरी की इको गाड़ी से सूअर चोरी करता था। चोरी किए सूअर को आगरा रोड पर बेचने के बाद गाड़ी को भी बेच देता था। चोरी से मिले रुपयों से अपने नशे का शौक पूरा करता था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget