झुंझुनूं : संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने किया महंगाई राहत कैम्प का निरिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ढिगाल एवं अजाड़ी कला में चल रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का गुरूवार को संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा के साथ निरक्षण में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा ने भी कैंप का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने शिविर में लगाई गई विभाग वार स्टोल का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक कर्मचारी से जानकारी ली और कहा कि आमजन को किसी प्रकार कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने शिविर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए की रजिस्ट्रेशन करने में आने वाली समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही करें। महंगाई राहत कैंप में उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी बांटे।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जेपी गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वाला प्रसाद मीणा, विकास अधिकारी राकेश शर्मा, सीएमएचओ राजकुमार डांगी, बीसीएमओ गोपी जाखड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी शिशराम मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी राधा-कृष्ण सुंडा एवं झुंझुनू तहसीलदार महेन्द्र मूंड आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget