झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : बनने से पहले ही बिखर गई खेतड़ी नगर शिमला सड़क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : सार्वजनिक निर्माण विभाग खेतड़ी द्वारा कुछ माह पूर्व ही खेतड़ी नगर से रोजड़ा तक सड़क का निर्माण करवाया गया था। जो बनने से पहले ही पूरी तरह से बिखर गई। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया जिसके कारण यह सड़क 2 माह भी नहीं चल पाई तथा पूरी तरह से सड़क टूट गई यही नहीं ठेकेदार ने इस सड़क को बीच में जगह-जगह छोड़ भी दिया, तथा इसके जोड़ भी नहीं मिलाएं. जिसके कारण हरदम दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

इसी सड़क पर एक जगह सड़क के बीच में बहुत बड़ा मिट्टी का ढेर लगा रखा है। जिससे भी अनेक वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ठेकेदार ने इस मिट्टी को भी अभी तक नहीं उठाया है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस मिट्टी को हटवाने तथा इस सड़क की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है, तथा शीघ्र ही सड़क को दुबारा से बनाने की भी मांग की है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है अभी सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ उससे पहले ही सड़क बुरी तरह से बिखर गयी है। जब सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था उस समय भी विभाग के अधिकारीयों से घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत की थी। लेकिन एक्शन लेना तो दूर उन्होंने तो आकर तक नहीं देखा। विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत के चलते सड़क निर्माण में घटिया से घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जिसकी वजह से सड़क हाथो हाथ बुरी तरह बिखर गयी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget