जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी, शारदा क्रोपकेम लिमिटेड जिला अन्धता निवारण समिति झुंझुनूं के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा 195 वां शिविर 12 जून को छावसरिया धर्मषाला में आयोजित किया गया।
सभी रोगियों के मोतियाबिंद के सफल आपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डॉ. अविनाश पुरोहित व उनकी टीम द्वारा किये गये तथा सबको रोशनी प्राप्त हो गई। 68 रोगियों को काले चश्मे दिये गये। मई माह शिविर के 71 रोगियों को सफेद नजर के चश्मे दिये गये उनको भी पूर्ण दृष्टी प्राप्त हो गई है।
षिविर के समापन पर शिविर के संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर मे रोगियों को मुफ्त दवा काले चश्मे, खाना, नाश्ता दिये गये तथा उनकी सेवा की गई।
शिविर में मुख्यतः सुहित पाडिया, के. के डीडवानिया, पंकज शाह, रमाकांत सोनी, योगेश सोनी, गंगाधर मील, जनार्दन घोडेला व जांगिड अस्पताल के स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।
यहा की जनता के विष्वास के कारण झुंझुनूं, सीकर, चूरू नागौर, डीडवाना हरियाणा, जयपुर, अलवर अजमेर, दिल्ली तक के रोगी भाग लेते है। इस शिविर मे आदमपुर हरियाणा से भी रोगी आये है। जिला अन्धता निवारण समिति झुंझुनूं व स्थानीय प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहता है। शिविर का उदघाटन राजस्थान 10 वी क्लास की द्वितीय टॉपर दीक्षा चौधरी व उनकी माता तथा सरस्वती स्कूल के निदेषक बीरबल गोदारा व प्राचार्य हेमंत दाधीच द्वारा करवाया गया। अब तक 195 शिविर हो चुके है तथा करीब 28500 रोगियों ने आंखों की रोशनी पाई है। राजस्थान में लगातार चलने वाला यह एकमात्र शिविर है जिसकी ख्याति पूरे शेखावाटी व राजस्थान मे पहुंच चुकी है।