झुंझुनूं : श्री श्याम वंदना कृपा कीर्तन का भव्य आयोजन:गल्ला व्यवसाई विनोद गाड़िया की 50 वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी गुढ़ा गौडजी प्रवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं गल्ला व्यवसाई विनोद गाड़िया की 50 वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर 13 जून मंगलवार अपराहन 6 बजे गाड़िया परिवार द्वारा श्री श्याम वंदना कृपा कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य सुंदर दरबार सजाया गया जिसमें छप्पन भोग की झांकी एवं फूलों का आकर्षक श्रंगार प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। भजन संध्या के शुभारंभ से पूर्व संतोष देवी एवं विनोद गाड़िया ने बाबा श्याम की जोत लेकर कार्यक्रम का आगाज किया जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर बाबा श्याम के भजन गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसका गाड़िया परिवार एवं श्रोता भक्तों ने नाच कर गाकर भरपूर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर संतोष देवी गाड़िया एवं विनोद गाड़िया ने जन्मदिवस का केक काटकर, एक दूसरे को माला पहना कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर एवं छोटों को आशीर्वाद देकर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर श्री श्याम परिवार संस्था झुंझुनूं की ओर से ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल एवं गल्ला व्यवसाई पवन अग्रवाल ने बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर दुपट्टा औढाकर गाड़िया दंपत्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सूरजगढ़ दरबार के हजारीलाल जी ने भी उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए एवं गाड़िया दंपत्ति को शुभ आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर गाड़िया परिवार के कृष्ण कुमार, अनिल, संपत, सुनील, संदीप, पवन, नरेश गाड़िया, कान्तु, अंकुर एवं श्रीकांत गाड़ियां सहित अन्य परिवार जन ने सभी आगंतुकों का आतिथ्य किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget