झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में भामाशाह की ओर से करवाए गए विकास कार्यों का बुधवार को लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि भामाशाह गोपाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता, डॉ संजय कुमार सैनी थे, जबकि अध्यक्षता पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा ने की।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने अस्पताल में भामाशाह की ओर से करवाए गए विकास कार्यों का विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी संस्थानों में भामाशाह की ओर से करवाए जाने वाले विकास कार्यों से वहां आने वाले लोगों को बहुत ही फायदा मिलता है। भामाशाहों के सहयोग से ही सहकारी संस्थाएं विकास में आगे बढ़ पाती।
उन्होंने कहा कि अस्पताल एक ऐसा संस्थान है, जहां पीड़ित व्यक्ति ही आता है और उसे यदि समय पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाए तो उसे बहुत ही लाभ मिल पाता है। ऐसे में अस्पताल में कार्यरत स्टाफ को अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।
भामाशाह गोपाल गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सेवा कार्य करने से मन को शांति मिलती है प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए। इसके अलावा भामाशाह लोगों को सरकारी संस्थानों में अपना सहयोग देकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। भामाशाह गोपाल गुप्ता की ओर से अस्पताल में बनाए गए सवा लाख रुपए की लागत से मरीजों के बैठने के लिए टीन शेड का निर्माण करवाया गया है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में और भी विकास कार्य करवाए जाने का आश्वासन दिया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदीप झुंझुनूवाला, अनिल गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण मीणा, अमन कुमार, नर्सिंग अधीक्षक विजयपाल सैनी, जगदीश सिंह शेखावत, सहीराम वर्मा, दीपेंद्र सैनी, अशोक दोचानिया, संदीप गुर्जर, देवकरण सैनी, विकास जांगिड़, प्रदीप कुमार, विनोद मिश्रा, शीशराम गुर्जर, अजीत सिंह, सुभाष चंद्र, अरविंद जांगिड़, राहुल, सलमान सहित अनेक लोग मौजूद थे।