झुंझुनूं : नियमित करने सहित विभिन्न मांगां को लेकर पंचायत शिक्षक सहायक लामबंद हो गए है। बुधवार को प्रदेशव्यापी आह्वान पर शिक्षक सहायकों ने अनिश्चितकालीन के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। जिलेभर के पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक धरने में शामिल हुए। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनदेखी का आरोप लगाया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया कि पंचायत शिक्षक सहायक व विद्यालय सहायक पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। समय समय सरकार को मांगों को लेकर अवगत कराया चुका है।
इसके बावजूद मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते शिक्षकों में असंतोष भावना पैदा हो रही है। जिलाध्यक्ष संजय कुमार हंसासर ने बताया कि जब तकमांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
बड़े स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान सुशील बागोरिया, राजेन्द्र शेखावत, सुरजीत बुगालिया, सुरेश सिरियासर, पालाराम मीणा, मुकेश हंसासर, मनोज, सावित्री, शशी, सुगनी सहित जिलेभर से पंचायक शिक्षक व विद्यालय सहायक धरने में शामिल हुए।
ये मुख्य मांग
ग्राम पंचायत सहायको कें अलावा अनुभवी विद्यार्थी मित्र 2007 से 2014 तक के साथ साथ इनके पास अन्य जो भी अनुभव है जो सरकार द्वारा जारी किए गए है को जोड़कर आई.ए.एस. फार्मूले में परिवर्तन करते हुए नियमित करने।
अप्रशिक्षित विद्यालय सहायक को सरकार के द्वारा अतिशीघ्र पत्राचार के माध्यम से प्रशिक्षित करवाकर उन्हें पंचायत शिक्षक के केडर में शामिल करने।
जिन विद्यालयों सहायकों के पास बी.पी.एण्ड, सीपीएड, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर, एनटीटी आदि जो डिग्रिया है जो शिक्षा विभाग में जुड सकती है इन डिग्रियों को जोड़कर अतिशीघ्र इनको पंचायत शिक्षक कैडर में शामिल किया जाए।